आने वाला भविष्य सिग्नल एवं दुरसंचार का --अरुणा सिंह,एएम टेली

 भोपाल ,नवंबर ।इंडियन रेलवे एसएनटी मेंटेनरस युनियन (IRSTMU)द्वारा राष्ट्रीय संरक्षा अधिवेशन, कन्वेंशन सेंटर एनडीएमसी नई दिल्ली में 16 नवंबर को आयोजित किया गयाI इस संरक्षा अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित हुए मुख्य रूप से पैसेंजर सर्विस कमिटी ,रेलवे बोर्ड, भारत सरकार के चेयरमैन माननीय श्री रमेश चंद्र रत्न जी के अलावा ए एम (सिग्नल) श्री राहुल अग्रवाल सर,ए एम (टेलीकॉम) श्रीमती अरुणा सिंह मैम पूर्व डीजी सिगनल एंड टेलीकॉम श्री अखिल अग्रवाल सर पूर्व एडवाइजर (सिग्नल) श्री अरविंद मित्तल सर पूर्व ए एम सिग्नल राजीव शर्मा सर वर्तमान ईडी गति शक्ति श्री सुधीर श्रीवास्तव सर डिप्टी सीएसटी गति शक्ति श्री सत्येंद्र ठाकुर ,ईडी (सिग्नल) रामेश्वर मीणा सर ,ईडी (सिग्नल डेवलपमेंट) श्री श्याम वर्मा सर आदि का जोरदार स्वागत किया गया । 




इस नेशनल सेफ्टी कॉन्फ्रेंस का आयोजन एसएडंटी कर्मचारियों के भविष्य के सुधार के लिए किया गया आईआरएसटीएमयु(IRSTMU) की तरफ से विभिन्न मंडलों से यहां लगभग  550 से भी अधिक कर्मचारी पहुंचे सिग्नल एवं दूरसंचार कर्मचारियों ने अपनी कार्यप्रणाली और 24 घंटे कार्यरत रहने की समस्याओं के बारे में बारीकी से अवगत कराया अधिवेशन अटेंड कर भोपाल लौटे आईआरएसटीएमयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री प्रबोध श्रीवास्तव ने बताया की आईआरएसटीएमयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन कुमार ने आह्वान किया कि आज ट्रेन की स्पीड बढ़ाने पर रेलवे कार्य कर रही है जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका सिग्नल एवं दूरसंचार कर्मचारियों की है विगत कुछ वर्षों में इंजीनियरिंग विभाग के बाद सबसे अधिक सिग्नल एवं दूरसंचार कर्मचारियों ने अपने कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर जीवन का बलिदान दिया है ,अतः जल्द से जल्द एसएडंटी कर्मचारियों को रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस दिलाया जाए वही अध्यक्ष महोदय ने एसएंडटी  कर्मचारियों को रिस्ट्रक्चरिंग में टेक्नीशियन कैडर को सिर्फ दो जूनियर टेक्नीशियन टेक्नीशियन में रखे जाने का प्रस्ताव रखा एवं असिस्टेंट टेक्नीशियन को लेवल 3 दिए जाने की मांग की। 




एएम (सिग्नल )सर ने अपने संबोधन में आईआरएसटीएमयू तथा एसएनटी विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा तथा  एसएंडटी विभाग को रिस्ट्रक्चरिंग एवं हार्डशिप एंड रिस्क एलाउंस पर बहुत जल्दी सुखद समाचार मिलने का आश्वासन दिया वही ए एम टेली मैडम ने जल्द से जल्द विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस भारतीय रेल को संचार व्यवस्था देने का वादा किया तथा कर्मचारियों के कार्य प्रणाली में हर संभव सुधार का भरोसा देते हुए सभा को संबोधित किया नई दिल्ली राष्ट्रीय सेफ्टी संगोष्ठी में संपूर्ण भारतीय रेलवे के जोनों के विभिन्न डिवीजनों से भारी संख्या में संकेत एवं दूरसंचार कर्मचारियों ने भाग लिया एवं अपनी एकता का प्रदर्शन किया सभी कर्मचारी अपने अनुशासन में आईआरएसटीयु के द्वारा दिया दिलाई गई यूनिफॉर्म में ब्लू आर्मी के रूप में दिखे समस्त संकेत एवं दूरसंचार परिवार की ओर से जल्द से जल्द s&t की समस्याओं को दूर करने के लिए आईआरएसटीएमयू ने अपना पक्ष रखा IRSTMU की तरफ से पक्ष रखते हुए सभी पदाधिकारियों ने रिस्क एलाउंस की और 24 घंटे कार्यरत रहने की प्रणाली में सुधार की मांग की इसी क्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रबोध श्रीवास्तव ने टीकास (TCAS) प्रणाली के बारे में बताया कि आने वाले समय में कितना कार्यभार और संकेत एवं दूरसंचार कर्मचारियों पर आएगा।




भोपाल मंडल से श्री संतोष गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने IRSTMU के अगले वर्ष के लिए डायरी एवं कैलेंडर का विमोचन भी किया।सभा के अंत में IRSTMU विभिन्न मंडलों से आये अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को मेडल देकर उनका धन्यवाद दिया।



भोपाल मंडल से इस मीटिंग में लगभग 25 लोग शामिल हुए जिसमें प्रमुख रुप से श्री संतोष गुप्ता, श्री हरिओम शरण मिश्रा,श्री आशीष गुप्ता,श्री सुरेश चंद,श्री विकास कुमार,श्री हितेश्वर यादव,श्री दिनेश ठाकुर ,श्री संजय कुमार,श्री रविशंकर सतनाकर,श्री प्रशांत पटेल,श्री पीयूष सूर्यवंशी ,श्रीज्योति प्रकीर्णन ,श्री अभिषेक तिवारी आदि शामिल थे यह संरक्षा अधिवेशन एसएंडटी कर्मचारियों के लिए नई तकनीक तथा सेफ्टी नियमों एवं रेल कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होती है ।

टिप्पणियाँ